Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedकिराए के मकान में बुजुर्ग दंपति का शव मिलने से सनसनी, पुलिस...

किराए के मकान में बुजुर्ग दंपति का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

मुजफ्फरनगर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
शहर के नई मंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बिंदल मार्केट इलाके में एक बुजुर्ग दंपति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतकों की पहचान अशोक गोयल (65) और उनकी पत्नी पुष्पा गोयल (63) के रूप में हुई है। दोनों के शव उनके किराए के मकान से बरामद किए गए। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे को सील कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दंपति पिछले कई वर्षों से बिंदल मार्केट स्थित एक मकान में किराए पर रह रहे थे। पड़ोसियों ने दरवाजा बंद पाया और कोई हलचल नहीं दिखी, तो संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने दरवाजा तोड़कर जब अंदर प्रवेश किया, तो दोनों शव जमीन पर पड़े मिले। शवों पर कोई स्पष्ट बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, जिससे घटना की गुत्थी और उलझ गई है। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

पुलिस अधीक्षक (शहर) सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस हर पहलु से जांच कर रही है—चाहे वह आत्महत्या का मामला हो, स्वाभाविक मृत्यु या फिर किसी साजिश का हिस्सा।

पड़ोसियों ने बताया कि अशोक गोयल पेशे से एक सेवानिवृत्त व्यापारी थे और उनका ज्यादा आना-जाना नहीं था। पत्नी पुष्पा घरेलू महिला थीं। दोनों बेहद शांत और मिलनसार स्वभाव के माने जाते थे।

घटना के बाद मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने कमरे से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस मृतकों के परिजनों और रिश्तेदारों से भी संपर्क कर रही है ताकि उनके स्वास्थ्य, मानसिक स्थिति या किसी विवाद की जानकारी मिल सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments