Wednesday, December 24, 2025
HomeUncategorizedकुर्ला में सड़ा-गला अज्ञात शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने जांच तेज...

कुर्ला में सड़ा-गला अज्ञात शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने जांच तेज की

(मुंबई से अजय उपाध्याय की रिपोर्ट)

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)कुर्ला पश्चिम के व्यस्त एलबीएस मार्ग पर स्थित माईन स्टोन बिजनेस पॉइंट बिल्डिंग के पीछे लाकडावाला कंपाउंड के गेट के पास उस समय सनसनी फैल गई जब वहां एक अज्ञात पुरुष का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। शव की स्थिति बेहद खराब थी और घटनास्थल पर तेज दुर्गंध फैली हुई थी, जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।

विनोबा भावे नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए राजावाड़ी अस्पताल भेजा। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने मृतक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के बीच आंकी है। शव किस परिस्थिति में वहां पहुंचा, उसकी मृत्यु कैसे हुई—इन तमाम बिंदुओं की गहन जांच की जा रही है।

फिलहाल पुलिस ने एडीआर क्रमांक 32/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि कहीं यह मामला हत्या का तो नहीं।

स्थानीय नागरिकों से की गई अपील
विनोबा भावे नगर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी ने इस उम्र के व्यक्ति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है या इस संदिग्ध शव के बारे में कोई भी जानकारी है, तो वे तत्काल पुलिस स्टेशन से संपर्क करें।
संपर्क व्यक्ति: पुलिस निरीक्षक धोंडगे
मोबाइल नंबर: 9653290089

यह मामला रहस्यमयी हालात में सामने आया है, जिससे कुर्ला और आसपास के इलाके में डर और आशंका का माहौल है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है—सीसीटीवी फुटेज, इलाके के बदमाशों का रिकॉर्ड और गुमशुदगी रिपोर्ट को खंगाला जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments