शिक्षा शास्त्र विभाग में स्वागत समारोह का आयोजित
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग के एमए द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा एमए प्रथम वर्ष के छात्रों का स्वागत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर ओम प्रकाश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष प्रोफेसर अर्चना सिंह रहीं।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि ‘यह एक परंपरा सृजनशीलता एवं नवीनता से आच्छादित है। जिसमें वरिष्ठ विद्यार्थी कनिष्ठ विद्यार्थियों का सहयोग करते हुए उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।’
सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष प्रोफेसर अर्चना सिंह ने कहा कि कला ही हमारी संस्कृति है और इस तरह के कार्यक्रमों में कला एवं संस्कृति की न केवल झलक मिलती है। बल्कि वर्तमान पीढ़ी अपने संस्कृति एवं मूल्यों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ती है।
शिक्षा शास्त्र विभाग की प्रभारी निधि राय ने कहा कि आप लोग एक दूसरे के शैक्षिक अनुभवों का लाभ लेकर अपने जीवन में काफी प्रगति कर सकते हैं। वरिष्ठ अपने कनिष्ठों का मार्गदर्शन कर उन्हें विषय में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है।
इस स्वागत कार्यक्रम में सर्वसम्मति से अंजली राय को मिस फ्रेशर एवं बृजेश यादव को मिस्टर फ्रेशर की उपाधि से नवाजा गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की दिव्यता बढ़ाई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ. रामप्रसाद यादव, शिक्षाशास्त्र विभाग के डॉ. त्रिभुवन मिश्रा, डॉ. सुजीत शर्मा, डॉक्टर अखंड प्रताप सिंह, डॉक्टर जागृति विश्वकर्मा सहित अन्य विभागों से डॉ. जितेंद्र कुमार पांडेय, डॉ. समृद्धि सिंह, डॉ विभा सिंह, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. श्वेता, डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. संजय कुमार त्रिपाठी, डॉ. अनुपमा मिश्रा, डॉ. अदिति दुबे व आचार्यगण उपस्थित रहे।
More Stories
घाट निर्माण का वैदिक मंत्रोचार से भूमि पूजन
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य मे लापरवाही वरतने पर होगी कड़ी कार्यवाही
दंगल प्रतियोगिता: सर्वेश यादव बने जिला केसरी