November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

उपायुक्त वाराणसी कमिश्नरेट का वरिष्ठ अधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ किया विदाई

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक रामसेवक गौतम के आईपीएस बनने के बाद पहली पदोन्नति पुलिस उपायुक्त वाराणसी कमिश्नरेट वाराणसी बनाए जाने पर डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंद्र गौड़ के उपस्थिति में पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में जनपद के समस्त आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ विदा किया और अधिकारियों ने आशा ब्यक्त किया कि गोरखनाथ की नगरी से शिव नगरी में श्री गौतम बेहतर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए बनारस वासियों की अधिक से अधिक समस्याओं का निदान करने का कार्य कर सकेंगे।मूलरूप से चित्रकूट उत्तर प्रदेश निवासी रामसेवक गौतम वर्ष-1992 में पीपीएस अधिकारी के रूप में नियुक्ति हुई थी। प्रशिक्षण के बाद पहली नियुक्ति गाजियाबाद में हुई थी। इसके बाद नोएडा बुलंदशहर मेरठ मुरादाबाद रामपुर लखीमपुर खीरी इलाहाबाद उन्नाव बाराबंकी आदि जिलों में कुशलतापूर्वक अपनी सेवा दिया 8 मार्च 2021 को पुलिस अधीक्षक यातायात के पद पर गोरखपुर में तैनाती हुई थी प्रदेश सरकार ने श्री गौतम को पदोन्नति कर आईपीएस अधिकारी बनाया गोरखपुर में पुलिस अधीक्षक यातायात रहते हुए यातायात व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने में अपना अहम योगदान दिया अब प्रदेश सरकार ने पदोन्नति करते हुए पुलिस उपायुक्त वाराणसी कमिश्नरेट वाराणसी के पद पर भेजा है वाराणसी कमिश्नरेट में गोरखपुर की तरह अपनी बेहतर पदों का सदुपयोग करते हुए आम जनता की कुशलतापूर्वक सेवा करते रहेंगे जिससे आम जनता की अधिक से अधिक भलाई हो सकेगी। डीआईजी गोरखपुर परीक्षेत्र गोरखपुर जे रविंदर गौड वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार सहायक पुलिस अधीक्षक /सीओ बांसगांव राहुल भाटी पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ महेंद्र पाल सिंह पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह सीओ मंदिर सुरक्षा अनिल सिंह सीओ कोतवाली विमल कुमार सिंह सीओ कैंट श्याम देव आईपीएस रामसेवक गौतम को पुलिस उपायुक्त वाराणसी कमिश्नरेट वाराणसी बनाए जाने पर बधाइयां दी कहा कि श्री गौतम गोरखनाथ की नगरी में अपनी बेहतर छवि के साथ सेवा करते हुए पंचायती चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखा अब उससे भी बेहतर शिव की नगरी बनारस में अपनी सेवा इमानदारी के साथ देते हुए बनारस वासियों का दिल जीतने का कार्य करेंगे।