Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedसंस्कार स्वच्छता स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन

संस्कार स्वच्छता स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
नेहरू युवा केंद्र, कुंवर सिंह पीजी कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना व जिला गंगा समिति के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के सभागार में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता, स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो० अजय बिहारी पाठक व डा० राम कृष्ण उपाध्याय ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० अजय बिहारी पाठक ने कहा की स्वच्छता को अपने जीवन में उतार कर हम भारत को समृद्धिशाली बना सकते है।
डा० राम कृष्ण उपाध्याय ने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमे सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नही बल्कि स्वच्छ व विकसित देश की कल्पना भी थी। उन्होंने युवाओं से गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करने का आह्वान किया।कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का आभार नवीन कुमार सिंह ने प्रकट किया । इस मौके पर प्रमुख रूप से शलभ उपाध्याय, गुप्तेश्वर प्रसाद, डा० विमल कुमार, डा० सुजीत कुमार, डा०योगेंद्र, डा०अनुज पांडेय, डा०सुरेंद्र कुमार, डा० आशीष आदि लोग मौजूद रहे। साथ ही महात्मा गांधी के जयंती की पूर्व संध्या के पर नेहरू युवा केंद्र व कुंवर सिंह पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों के द्वारा कुंवर सिंह चौराहे पर स्थित वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा की साफ सफाई की गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments