
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
सोमवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा मझौली राज में वक्फ सुधार जन जागरण अभियान पर एक दिवसीय गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि वक्फ के नाम पर आज तक गरीबों को छला गया है। आज मोदी की सरकार ने इसमें संसोधन कर इसे पारदर्शी बनाने का प्रयास किया है। हजारों एकड़ में वक्फ के नाम पर अवैध रूप से कब्जा जमा कर बैठे लोगो को यह संशोधन बर्दास्त नही हो रहा है विशिष्ठ अतिथि प्रदेश सरकार की मंत्री हैदर अब्बास चांद ने कहा कि हम गांव गांव जाकर वक्फ बोर्ड सुधार के लिए लोगो को जागरूक करेंगे और उनसे सुझाव भी लेंगे ज़िला उपाध्यछ राजेश कुमार मिश्र ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा है वो किया है हम वक्फ सुधार के लिए प्रतिबद्ध थे और है। कार्यक्रम का संचालन हाकिम सिंह ने किया। इस अवसर पर अभिषेक जयसवाल पुनीत यादव मुर्तजा कमरुद्दीन कार्यक्रम के सह संयोजक समसुद्दीन , रोशन जमीर उर्फ कल्लू, इसरार शमशाद जुनेजा खातून, डंपी अहमद, नूर आलम, मंडल अध्यक्ष अविनाश उर्फ चंचल बाबा, अभय सिंह गिरिजेश सिंह विजय बेलदार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार