Thursday, December 25, 2025
HomeUncategorizedनहीं हुआ सेमीफाइनल खराब मौसम ने कोलकाता और झारखंड को बराबरी पर...

नहीं हुआ सेमीफाइनल खराब मौसम ने कोलकाता और झारखंड को बराबरी पर रोका


स्व. फूलमती देवी राष्ट्रीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता

बैतालपुर, देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) स्व. फूलमती देवी राष्ट्रीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता के छठवे दिन मंगलवार को कोलकाता और झारखण्ड (धनबाद )के बीच खेला गया, हाई बोलटेज मैच में कोलकाता की टीम झारखण्ड पर लगातार दबाव बनाई हुई थी l लेकिन पहले हाफ तक दोनों ही टीमें एक भी गोल नहीं क़र सकी l
इस खेल के मुख्य अतिथि समाजसेवी राहुल मणि त्रिपाठी (प्रधानाचार्य) विशिष्ट अतिथि प्रभाकर राय (ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ) कार्यक्रम की अध्यक्षता हरेंद्र जायसवाल द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया

  बैतालपुर नगर पंचायत के पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रांगण में  चल रहे राष्ट्रीय महिला फुटबॉल मैच में मंगलवार को कोलकाता और झारखंड के बीच खेला गया । मैच में कोलकाता और झारखंड की टीम एक दूसरे पर लगातार दबाव बनाई हुई थी, लेकिन कोई टीम गोल नहीं हो सकी, दर्शकों के कहने पर केमेटी ने एक निर्णय लिया की दोनों टीमों को दुबारा मैदान में उतारा जाए व मैच खेलाया जाये l फ़िर होगी दोनों टीमें आमने सामने। मैच के मंच संचालन अजय पाण्डेय व कमेंट्री संतजी, मंजेश द्वारा किया गया । दर्शक दीर्घा में बैठ आयोजकों व खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए अवनीद्र श्रीवास्तव (संरक्षक ) सुयश मणि त्रिपाठी(संरक्षक), सूर्यप्रकाश मणि त्रिपाठी (अध्यक्ष ), राकेश मणि, नविन मणि, राधेश्याम राय, गजधर मणि त्रिपाठी (चेयरमैंन, बैतालपुर), सुरेंद्र मणि त्रिपाठी, भरत मणि त्रिपाठी, अजय मणि त्रिपाठी, प्रवीण डूबे,  अमरचंद, उमेशधर द्विवेदी,  अजय मणि त्रिपाठी, नवीन मणि त्रिपाठी, अनिल मणि (प्रधान )अशोक (प्रधान), अमित यादव (सभासद), विकी पाण्डेय, विनय मणि, ओम शंकर, भूपेंद्र मणि, नरेंद्र मणि, भोलू वर्नवाल, आकाश, आदि उपस्थित रहे ।

हारजीत के फैसला के बिना समाप्त हुआ मैच

कोलकाता और झारखंड की टीमें कड़ी मशक्त की लेकिन एक भी गोल करने का प्रयास किया लेकिन बाल पोल से टकरा क़र वापस आ गईं l

दर्शकों ने खूब उठाया रोमांचक मैच का लुफ्त

बैतलपुर प्रांगण में चल रहे स्वo फूलमती देवी रास्ट्रीय महिला फुटबॉल मैच को देखने के लिए जब उमड़ी भीड़ तो पुलिस प्रशासन ने किया सहयोग।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments