
आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के जिला अस्पताल में एक बार फिर से अव्यवस्था की तस्वीर सामने आई है, जो स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति को उजागर करती है। अस्पताल परिसर में एक मरीज को जमीन पर बैठकर स्वयं ऑक्सीजन लेते हुए देखा गया। इस दृश्य ने न केवल अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि आमजन की पीड़ा को भी उजागर किया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मरीज को ऑक्सीजन की तत्काल आवश्यकता थी, लेकिन समय पर बेड अथवा आवश्यक सुविधा उपलब्ध न होने के कारण उसे ज़मीन पर बैठाकर ऑक्सीजन सिलिंडर से ही उपचार देना पड़ा। मरीज की इस “आत्मनिर्भर” स्थिति ने चिकित्सा सुविधाओं की गुणवत्ता पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। पहले भी कई बार अस्पताल में संसाधनों की कमी, लापरवाही और अव्यवस्थाओं की शिकायतें उठ चुकी हैं, मगर कार्रवाई के नाम पर केवल जांच की औपचारिकता होती रही है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से इस विषय में संपर्क किए जाने पर उन्होंने मामले की जांच कराने की बात कही है।
अब देखने वाली बात होगी कि इस शर्मनाक स्थिति के बाद कोई ठोस सुधार होता है या फिर यह दृश्य भी व्यवस्था की बेरुख़ी में गुम हो जाएगा। हम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते।
More Stories
निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में मजदूर की दर्दनाक मौत, परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन, मुआवजा व नौकरी की उठाई मांग
दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर यातायात पुलिस देवरिया का अभियान, 134 वाहनों का ई-चालान, 2 सीज
सलेमपुर नगर पंचायत पर अवैध वसूली का आरोप