राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)23 फरवरी..
दुदही विकास खंड के रकबा दुलमापट्टी गांव में नोडल अधिकारी व बीईओ अनिल कुमार मिश्र के नेतृत्व में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जागरूकता रैली निकाल मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया। इस दौरान शीला देवी, उमा देवी, पूनम देवी, अमरावती देवी, रीना देवी, उमा देवी, मीना, मंजू, किसनावती, प्रभा, बिंदू, सरोज, बुनिया, कलावती, प्रभावती आदि मौजूद रहे।
संवादाता कुशीनगर…
More Stories
149 लीटर देशी शराब बरामद
मण्डलायुक्त ने चंगेरा-मंगेरा में लगाई चौपाल
अधिवक्ता दिवस मनाया गया