
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) क्रीड़ा अधिकारी राज नारायण प्रसाद ने बताया है कि खेल निदेशालय उoप्रo के निर्देश के अनुपालन में प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिलाएवं मण्डल स्तर पर चयन/ट्रायल निर्धारित तिथियों में आयोजित किये जायेगें। 31 दिसम्बर 2023 को 16 वर्ष या उससे कम अर्थात जन्मतिथि 01.01.2008 के बाद हो वजन 55 – किलो ग्राम या उससे कम होनी चाहिये।
प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक कबड्डी टीम का जिला चयन/ट्रायल 30 सितंबर को पूर्वाह्न 10 बजे से, मण्डलीय चयन / ट्रायल 03 अक्टूबर को पूर्वाह्न 10 बजे से तथा प्रदेश स्तरीय आयोजन 11 से 13 अक्टूबर तक प्रतापगढ़ में किया जाएगा।
जनपद देवरिया के समस्त प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या को उन्होंने अवगत कराया है कि वे अपने स्कूल / कालेज के सब जूनियर बालक कबड्डी खिलाड़ियों को उक्त चयन / ट्रायल में भाग लेने हेतु समय से भेजना सुनिश्चित करेंगे। जनपदीय चयन में केवल देवरिया के खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रत्येक खिलाड़ी को अनिवार्य रूप से आयु के लिए हाई स्कूल प्रमाण पत्र / आधार कार्ड / नगर पालिका द्वारा जारी जन्म पात्रता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज कलर फोटो अनिवार्य प्रस्तुत करना होगा। तभी जिला स्तर चयन में खिलाड़ी को सम्मलित किया जायेगा।
More Stories
विपक्ष ला सकता है सीईसी ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव
लातेहार में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्रावास में आग, 25 छात्राएं बाल-बाल बचीं
लोकसभा में हंगामा, अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को दी चेतावनी