Friday, November 14, 2025
HomeUncategorizedखेल कलेंडर के तहत जिला स्तरीय हाकी टीम का चयन

खेल कलेंडर के तहत जिला स्तरीय हाकी टीम का चयन

बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। // बलरामपुर में स्कूल गेम्स फेडरेशन और मा शिक्षा विभाग के खेल केलेण्डर पर जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद के निर्देश पर आज सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज ग़ालिब पुर के संयोजन मे स्पोर्ट्स स्टेडियम बलरामपुर मे जिला स्तरीय हाकी टीम का चयन ट्रायल के आधार पर किया गया.
जिला क्रीड़ा सचिव मो सुहेल के अनुसार जनपद स्तरीय हाकी टीम का चयन होना था संख्या कम होने के कारण खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के आधार पर किया गया। इसमें बलरामपुर मॉडर्न स्कूल से प्रज्जवल गुप्ता , एम पीपी इंटर कॉलेज से अजय मोहन, कामपोजिट स्कूल सुल्ताजोत से अभय वर्मा, और अंकित यादव, बाल शिक्षा निकेतन से कलीम, बाल भारती स्कूल से मुकेश कुमार, सुंदर दास राम लाल इंटर कॉलेज से विकास कुमार, सरदार बल्लभ भाई पटेल इ कालेज से गुफरान अली, अभिषेक सिँह और अनिकेत सिँह का चयन किया गया।
चयन ट्रायल जिला हाकी सचिव कु रश्मि सिँह, उमेश चौधरी, उमेश तिवारी ने लिया।
रीता चौधरी प्रधानाचार्य सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज गालिबपुर ने कहा कि शासन के निर्देश पर यह ट्रायल के आधार पर कुशल शिक्षकों के द्वारा लिया गया अब यह बच्चे मंडल के लिए प्रतिभाग करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments