July 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

तन्नु वर्मा का तृतीय एशियन यूथ गेम्स बहरीन के लिये भारतीय टीम में चयन

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट स्टेडियम के प्रशिक्षण शिविर में विगत आठ वर्ष से गिरीश सिंह ताइक्वान्डो प्रशिक्षक से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही तन्नु वर्मा ने तृतीय एशियन यूथ गेम्स बहरीन में 22 से 31 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिये नासिक महराष्ट्र डिविजनल स्पोर्टस काम्लेक्स में 09 से 11 जून 2025 तक आयोजित ओपेन सलेक्शन ट्रायल में जूनियर अण्डर 63 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिभाग करते हुये अपने पहले मैच में महराष्ट्र की पुर्विका को 14-2 और 10-1 से, हरियाणा की नेहा को 9-1 और 8-0 से, सेमीफाइनल में यू0पी0 की भूमिका को नाक आउट करके फाइनल में लखनऊ की खुशी को 14-4 और 7-2 से पराजित करके भारतीय ताइक्वान्डो टीम के लिये चयनित हुयी। उदयभान वर्मा और रीना वर्मा की सबसे छोटी बेटी केन्द्रीय विद्यालय चेरो सलेमपुर में बारहवीं की छात्रा है जो 2017 से अभी तक 10 नेशनल खेल चुकी हैं जिसमें एक गोल्ड मेडल तथा दो कास्य पदक प्राप्त कर चुकी है। इनकी बड़ी बहन तुर्षिका वर्मा ने भी गत वर्ष खेलो इण्डिया ताइक्वान्डो लींग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था तन्नु के इस सफलता पर जिला क्रीड़ाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने खुशी जताई और कहा कि जनपद देवरिया की इस होनहार खिलाडी ने राष्ट्र स्तर पर चयनित होकर जनपद का नाम रोशन किया है इनके उच्च स्तरीय प्रशिक्षण हेतु आवश्यक सुविधाये स्टेडियम में प्रदान की जायेगी। जिला ताइक्वान्डो संघ के अध्यक्ष संजय कानोडिया ने कहा कि तन्नु वर्मा बहरीन में होने वाली प्रतियोगिता में भारत की तरफ से मेडल लेकर आयेगी, ऐसा भरोसा है। प्रशिक्षक गिरीश सिंह ने बताया कि तन्नु वर्मा और उसकी बड़ी बहन तुर्षिका वर्मा दोनो बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी है।

खेल निदेशालय द्वारा प्राप्त अत्याधुनिक सेंसर सेट से इनके प्रशिक्षण में निखार आया है। अन्तराष्ट्रीय स्तर पर पदक की अभिलाशा है जो पूरी होती नजर आ रही है। इनके प्रशिक्षण पर और ध्यान दिया जायेगा। इनके इस प्रदर्शन पर स्टेडियम के खिलाडियो ने मिठाई बाटकर खुशी जताई। इनकी सफलता पर प्रशिक्षक अवधेश यादव, लालू सिंह यादव, शकील अहमद, दिवाकर मणि त्रिपाठी, विजय कुमार पाल, अशोक सिंह,विकास मिश्रा, पूजा सिंह, शालिनी शर्मा, रामजनम यादव, आशीष सिन्हा मिथुन प्रजापति, अभिषेक सिंह ,अंकित चैहान, विशाल कुमार राहुल कुमार, दिनेश कुशवाहा, हर्ष यादव, प्रियका कुमारी आदि लोगो ने हार्दिक बधाई दिया।