Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसीरत कमेटी ने एक दिवसीय मेडिकल कैंप का किया आयोजन

सीरत कमेटी ने एक दिवसीय मेडिकल कैंप का किया आयोजन

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) मुख्य अतिथि एडीएम मनोज कुमार ने फीता काटकर मेडिकल कैंप का किया उद्घाटन सीरत कमेटी द्वारा आज शाही घंटाघर पार्क में एक दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन किया जिसमें सीएमओ बहराइच सीओ सिटी सीनियर डॉक्टर एआर खान और लेडी डॉक्टर संगीता मेहता ने संबोधित किया इस मेडिकल कैंप में मरीजों को फ्री दवा वितरण किया गया मेडिकल कैंप में सीनियर डॉक्टर चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर महेश अग्रवाल डॉक्टर एफआर मलिक डॉक्टर संगीता मेहता डॉक्टर दिव्या मिश्रा डॉक्टर रिजवान अहमद डॉ पुनीत मेहता डॉक्टर अभिषेक खरे डॉक्टर सर्वेश शुक्ला ने कहा की तादाद में मरीजों को देखा इस प्रोग्राम के कन्वीनर अब्दुल हमीद शाह रफी पनामा वाले का भरपूर योगदान रहा कमेटी के सेक्रेटरी नासिर अली नईम खान मोहम्मद सलीम रूमी मसूद रियाज ख़ान सुलेमान खान हाजी महफूज खान साकिब जमील इकबाल अहमद राईनी कमेटी के मेंबर आन व पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार सुहेल यूसुफ , फराज अंसारी,अजमल शाह,सय्यद शाद हुसैन आदि मौजूद रहे।सीरत कमेटी के सदर हाजी तेजे खा ने कहा कि सीरत कमेटी का ये फ्री मेडिकल कैंप ईद मिलादुन नबी हज़रत की पैदाइश के मौके पर लगाया जाता है जिसमे शहर के हर समुदाय के तमाम लोगो का इलाज और दावा फ्री वितरित की जाती है जिससे शहर की गंगा जमुनी तहजीब का जीता जागता नजारा देखा जा सकता है। सदर ने आए हुए मुख्य अतिथि एडीएम बहराइच सीएमओ बहराइच सीओ सिटी नगर कोतवाल और सभी डॉक्टरों और समाजसेवियों, पत्रकारों, और दवा वितरण करने वाले सभी लोगो को सम्मानित किया और शुक्रिया अदा किया। इस मेडिकल कैंप में लगभग 1000 से ज्यादा मरीजों को देखा गया और 35 से ज्यादा डॉक्टरो का योगदान रहा l संचालन तारिक खान ने किया l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments