
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। गोरखपुर की ताइक्वांडो खिलाड़ी सीमा कनौजिया ने अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस फायर गेम में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर भारत का परचम लहराया है। सीमा की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे गोरखपुर जनपद में हर्ष और गौरव का माहौल है।
सीमा की जीत पर जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह जीत युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। गोरखपुर के सभी ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने भी सीमा की सफलता पर प्रसन्नता जताई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सीमा पिछले 10 वर्षों से पंत पार्क, गोरखपुर में ताइक्वांडो की नियमित ट्रेनिंग ले रही हैं। उनके कोच लाल देव की देखरेख में उन्होंने कठिन परिश्रम कर यह मुकाम हासिल किया। सीमा की मेहनत और लगन का ही परिणाम है कि उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पद पर भी चयनित किया गया।
सीमा के परिवार की स्थिति आर्थिक रूप से साधारण है। उनके परिवार में उनकी मां, एक भाई और छह बहनें हैं। कुछ समय पहले ही उनके पिता का निधन हो गया था। सीमा भावुक होकर बताती हैं कि उनके पिता हमेशा कहा करते थे, “मेरी पहचान मेरी बेटी से है। जहां भी जाता हूं, लोग मुझे ‘सीमा के पापा’ कहकर बुलाते हैं।” आज सीमा ने अपने पिता के उस गर्व को साकार कर दिखाया है।
More Stories
नव निहालों की शिक्षा से खिलवाड़: विद्यालयों का युग्मन योजना बच्चों को कर सकती है शिक्षा से वंचित
डॉ. विवेक कुमार चौबे के बाबा के निधन पर आयुष चिकित्सा समुदाय ने जताया शोक
वन महोत्सव के चौथे दिन “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत हुआ भावनात्मक पौधारोपण