
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा )मुंबई में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। रात को जब बरसात तेजी से हो रही थी ।उस दौरान घाटकोपर के इंदिरानगर 2 में सिद्धेश्वर चॉल में सुरक्षा दीवार सुबह करीब 3 बजे ढह गई। इस चॉल में 10/15 घर हैं और दीवार दो घरों के पास ढह गई, जिससे घर के पास बड़ी मात्रा में पत्थर गिरे। विजय जायसवाल को रात में ही दमकल विभाग के अधिकारियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस घटना में किसी तरह की जनहानि या घरों को नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि, इस चॉल में आधी सुरक्षा दीवार रात में ढह गई और कुछ दीवारें ढहने की स्थिति में हैं। चॉल में छोटे बच्चे खेलते हैं और चूंकि नागरिकों की आवाजाही बहुत रहती है। सौभाग्य से दीवार रात में ढह गई, वरना दुर्घटना घटित हो सकती थी। वहीं इस चॉल के नागरिकों ने मांग की है कि मनपा शेष सुरक्षा दीवार, जो ढहने की स्थिति में है, को गिरा दे और नई सुरक्षा दीवार बनाए।
More Stories
मुरादाबाद में चलते वाहन के ड्राइवर को पड़ा हार्ट अटैक, ट्रैफिक सिपाही की सूझबूझ और CPR से बची जान
भारत–नेपाल सीमा पर जाली परमिट से बस संचालन का भंडाफोड़, तीन जिलों में FIR, STF जांच की सिफारिश
छांगुर केस में खुलासा एसटीएफ जांच में 4 अफसरों की संदिग्ध भूमिका उजागर