देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा आमजन में सुरक्षा का विश्वास कायम करने के उद्देश्य से देवरिया पुलिस ने एक सराहनीय पहल की। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में प्रातः 5 बजे से 8 बजे तक जिलेभर में “मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान” चलाया गया। इस विशेष अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित किया।
ये भी पढ़ें –मीडिया से दूरी और सीमित मंच: नई कार्यशैली में दिखे मुख्यमंत्री
अभियान का मूल उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच संवाद बढ़ाना, सामुदायिक सहभागिता को मजबूत करना और मित्र पुलिसिंग की अवधारणा को जमीन पर उतारना रहा। पुलिस अधिकारियों ने आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं, सुरक्षा संबंधी सुझाव साझा किए और छोटे-मोटे विवादों का मौके पर ही समाधान किया। इससे लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और सहयोग की भावना और प्रबल हुई।
ये भी पढ़ें –टैरिफ से निवेश तक: ट्रंप का दावा, अमेरिका फिर बना विनिर्माण महाशक्ति
साथ ही अभियान के दौरान जिले के 15 प्रमुख स्थानों पर सघन चेकिंग की गई। इस दौरान 310 व्यक्तियों और 186 वाहनों की जांच की गई। संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी गई और चोरी की गाड़ियों की तलाश की गई। यातायात नियमों के उल्लंघन पर भी सख्त कार्रवाई हुई, जिसमें तीन सवारी चलने, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने, मोडिफाइड साइलेंसर लगे दुपहिया वाहनों और नियम विरुद्ध ड्राइविंग के मामलों में चालान किए गए। इसके अलावा अवैध असलहा और मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क दिखाई दी।
ये भी पढ़ें –गंभीर AQI के बीच दिल्ली में सख़्त प्रतिबंध, गैर बीएस-6 वाहनों की एंट्री बंद साथ ही कंस्ट्रक्शन पर रोक
मार्निंग वॉक पर निकले नागरिकों ने इस पहल की खुलकर सराहना की और कहा कि सुबह के समय पुलिस की सक्रिय मौजूदगी से सुरक्षा का अहसास बढ़ा है। जनपदीय पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस तरह के जनहितकारी अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि जिले में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा सके।
