सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को घेरा, रातभर चला तलाशी अभियान - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को घेरा, रातभर चला तलाशी अभियान

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क )दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के अखल वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार रात मुठभेड़ छिड़ गई।
सूत्रों के अनुसार, आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई।

अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक गोलीबारी के बाद रात में अभियान को अस्थायी रूप से रोक दिया गया, लेकिन इलाके में कड़ी घेराबंदी बनाए रखी गई है ताकि आतंकवादी भाग न सकें। रविवार सुबह होते ही अभियान को फिर से शुरू किया जाएगा।

मुठभेड़ स्थल के आसपास के क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं एहतियातन निलंबित कर दी गई हैं। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इलाके में दो से तीन आतंकवादी छिपे हो सकते हैं।
फिलहाल सुरक्षाबल सतर्कता के साथ ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं और स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है