
हजारीबाग (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) झारखंड में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हजारीबाग जिले के गोरहर में सोमवार सुबह सीआरपीएफ, कोबरा 209 बटालियन और हजारीबाग पुलिस की संयुक्त टीम ने माओवादियों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में तीन कुख्यात और बड़े इनामी नक्सली ढेर हो गए।
मारे गए नक्सलियों में भाकपा माओवादी सेंट्रल कमेटी का सदस्य और 1 करोड़ का इनामी सहदेव सोरेन उर्फ प्रवेश शामिल है। इसके अलावा सैक सदस्य 25 लाख का इनामी रघुनाथ हेंब्रम उर्फ चंचल और जोनल कमांडर बिरसेन गंझू, जिस पर 10 लाख का इनाम था, भी एनकाउंटर में मारे गए।
इलाके में भारी सुरक्षा तैनात
एनकाउंटर के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षा बल यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई और नक्सली बचकर भाग न सके। इस मुठभेड़ को झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ की अब तक की बड़ी कामयाबियों में से एक माना जा रहा है।
नक्सलियों को करारा झटका
मारे गए तीनों नक्सली लंबे समय से झारखंड-बिहार सीमा पर सक्रिय थे और कई बड़ी वारदातों में शामिल रहे थे। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इनकी मौत से नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगेगा और उनकी कमर टूटेगी।