बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। ग्राम पंचायत कोडहरा नोबरार विकासखंड मुरली छपरा में राम किशोर द्वारा शिकायत किया गया कि ग्राम पंचायत सचिव एवं प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत से बिना कार्य कराए ही धनराशि का आहरण किया गया है जिसके क्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों की जांच खंड विकास अधिकारी मुरली छपरा एवं JE लघु सिंचाई द्वारा कराई गई जिसमें यह तथ्य प्रकाश में आया कि निर्माण कार्यों में भारी अनियमित की गई है जिसके क्रम में संबंधित सचिव देवानंद गिरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है तथा उक्त प्रकरण में सचिव के विरुद्ध संबंधित थाने में प्राथमिक दर्ज कराने हेतु कार्रवाई की जा रही है। संबंधित प्रकरण में संलिप्त कर्मचारियों की जांच जिला विकास अधिकारी बलिया द्वारा की जाएगी। संबंधित प्रधान के विरुद्ध भी पंचायत अधिनियम के तहत जांच कार्यवाही पृथक से चलित की जाएगी।
More Stories
जल जीवन मिशन इकाइयों का निरीक्षण किए विधायक व उप जिलाधिकारी
खेल प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को दिया गया प्रमाण पत्र
अस्थाई मान्यता अवधि समाप्त होने के बाद भी विद्यालय के संचालन पर होगी कार्रवाई