Monday, December 22, 2025
HomeUncategorizedकम्प्यूटर कक्ष को सचिव ने बनाया शयनकक्ष, बच्चें खेल रहे पवजी गेम

कम्प्यूटर कक्ष को सचिव ने बनाया शयनकक्ष, बच्चें खेल रहे पवजी गेम

साधन सहकारी समिति बागापार का हाल

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को समय से खाद, बीज , धान व गेहूं विक्रय के लिए सभी साधन सहकारी समिति लि के गोदामों को बेहतर बनाने के साथ स्मार्ट, तथा कायाकल्प करके चकाचौंध कर दिया है, ताकि किसान सहित सम्बंधित साधन सहकारी समिति के सचिव को कोई परेशानी न हो। इसके लिए सरकार ने अलग से संबंधित कर्मी के लिए आवास का निर्माण किया है लेकिन यह राज बागापार के साधन सहकारी समिति लि के सचिव को नहीं भा रहा है। वह गोदाम में बने कम्प्यूटर कक्ष को ही शयनकक्ष बना दिया है तथा उसके बच्चे कम्प्यूटर कक्ष में पवजी गेम खेलते नजर आये।
प्राप्त समाचार के अनुसार सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत बागापार स्थित साधन सहकारी समिति लि का हाल बेहाल है। इस गोदाम पर चन्द्रभान पाण्डेय सचिव पद पर कार्यरत हैं और अपने परिवार के साथ गोदाम में स्थित आवास पर रहते है लेकिन आवास के साथ -साथ गोदाम के कम्प्यूटर कक्ष में शयनकक्ष बना कर आराम फरमाने वाले सचिव साहब के बच्चें इस कक्ष में मोबाइल से पवजी गेम खेलते नजर आए। यहीं नहीं कभी कभी तो सचिव साहब के कुर्सी पर बैठ कर सीधे तौर पर किसानों को फरमान कहे या सुझाव देते नजर आते है। लेकिन इस पर सचिव साहब को कोई फर्क नहीं पड़ता है। लोग कहते है कि अगर कोई व्यक्ति पर स्वयं जिम्मेदार का हाथ हो तो उसे कोई कुछ नहीं कर सकता ठीक यही हाल बागापार का है जहां किसानों के लाख शिकायत पर भी इस सचिव के उपर विभाग के जिम्मेदार अफसरों के हाथ होने से जांच ठंडा बस्ते में रख दिया जाता है। किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments