
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले में मौसम ने अचानक करवट ली है। बुधवार देर रात और गुरुवार सुबह तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। इससे किसानों को अपने घरों की ओर भागना पड़ा।खेतों में कटी हुई और खड़ी गेहूं की फसल बारिश से भीग गई है।
किसान सुशील मिश्रा, मनोज राय, राम सिंह, सुग्रीव यादव और अयोध्या दुबे ने बताया कि अभी तक केवल 50 प्रतिशत ही गेहूं की कटाई हो पाई है। कुछ गेहूं के बोझ बंधे हुए थे और कुछ अभी काटने को बाकी हैं।
किसानों का कहना है कि अगर 10 दिन तक बारिश नहीं होती। तो सारी फसल सुरक्षित घर पहुंच जाती। सुबह सबेरे अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। इससे खेतों में कटी पड़ी फसल और बंधे हुए बोझ भीग गए हैं। खड़ी फसल भी बारिश की चपेट में आ गई है।
किसानों को चिंता है कि अब फसल को सूखने में 10-15 दिन लग जाएंगे। लगातार धूप खिलने के बाद ही कटाई संभव हो पाएगी। इस देरी से गेहूं के दाने भी खराब होने का खतरा है। समाचार लिखें जाने तक हल्की बूंदाबांदी जारी है और बादल गरज रहे हैं। इस मौसमी बदलाव से क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
अब्बास अंसारी को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका, सजा बरकरार लेकिन मिली जमानत