शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सोशल मीडिया के माध्यम से कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अब उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भी उनके खिलाफ दूसरी एफआईआर दर्ज की गई है।

शाहजहांपुर पुलिस के अनुसार, भाजपा नगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता की तहरीर पर शुक्रवार को सदर बाजार थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बताया कि शिकायत में तेजस्वी यादव पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है, जिससे देशभर में जनाक्रोश फैला है।

एफआईआर में कहा गया है कि राजद के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया गया था – “आज वोट चोर बिहार के गया में आएगा और बिहारियों के सामने झूठ पर झूठ बोलेगा।” इस बयान से आम जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं में तीखा रोष फैल गया और तेजस्वी यादव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठी।

शाहजहांपुर में दर्ज मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353(2) (अफवाह फैलाना) और 197(1)(ए) (तस्वीर के माध्यम से आरोप लगाना) के तहत आरोप लगाया गया है।

इसी तरह महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में भाजपा विधायक मिलिंद नरोटे की शिकायत पर भी यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वहां दर्ज मामले में BNS की धारा 196 (विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य बढ़ाना), 356 (मानहानि), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 353 (सार्वजनिक रूप से अशांति फैलाने वाले बयान) शामिल हैं।

लगातार दर्ज हो रही एफआईआर से साफ है कि तेजस्वी यादव की टिप्पणी राजनीतिक विवाद का बड़ा मुद्दा बन चुकी है। अब देखना यह होगा कि आगे इस मामले में पुलिस और अदालत क्या कदम उठाते हैं।