Saturday, November 22, 2025
HomeUncategorizedराहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा का दूसरा दिन: गया में जनसभा, चुनाव...

राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा का दूसरा दिन: गया में जनसभा, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी तथा राजद नेता तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आज सोमवार को दूसरा दिन रहा। यात्रा की शुरुआत औरंगाबाद के देव सूर्य मंदिर से हुई, जो अंबा और कुटुंबा होते हुए रफीगंज पहुंची। शाम तक दोनों नेता गया जिले के गुरारू पहुंचे, जहां खलीस पार्क में सभा आयोजित की गई। यहीं पर दोनों का रात्रि विश्राम भी तय है।

हालांकि फिलहाल यात्रा पैदल मार्च की जगह वाहनों से की जा रही है, लेकिन इसके दौरान राहुल और तेजस्वी स्थानीय लोगों से लगातार मुलाकात कर रहे हैं। रास्ते में जगह-जगह कांग्रेस और राजद कार्यकर्ताओं ने झंडे-बैनर और नारों के साथ उनका स्वागत किया।

यात्रा के पहले दिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने करीब 60 किलोमीटर का सफर तय किया था। उस दौरान दोनों नेता कदम से कदम मिलाकर चलते दिखे। इस ऐतिहासिक यात्रा का आगाज सासाराम के सुअरा हवाई अड्डा से हुआ था, जहां राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसे हरी झंडी दिखाई थी। पहले दिन यात्रा डेहरी होते हुए औरंगाबाद जिले के कुटुंबा पहुंची थी, जहां राहुल गांधी ने सभा को संबोधित किया और फिर बभंडी ग्राउंड में रात्रि विश्राम किया।

इसी बीच, राहुल गांधी के हालिया बयानों पर चुनाव आयोग ने आपत्ति जताई है। आयोग ने कांग्रेस नेता को सात दिन के भीतर या तो अपने आरोपों के समर्थन में शपथपत्र और सबूत पेश करने या फिर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने का निर्देश दिया है। आयोग ने स्पष्ट कहा है कि यदि सबूत पेश नहीं किए गए तो इन आरोपों को बेबुनियाद माना जाएगा।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने शनिवार (17 अगस्त) को सासाराम से यह 16 दिन लंबी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू की थी। यह यात्रा 20 से ज्यादा जिलों से होकर गुजरेगी और 1,300 किलोमीटर से अधिक का सफर तय करेगी। इसका समापन 1 सितंबर को पटना में एक विशाल रैली के साथ होगा, जिसमें INDIA गठबंधन के कई बड़े नेताओं की मौजूदगी तय मानी जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments