पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर विवाद बढ़ गया है। भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के फोन कॉल के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने आपात बैठक बुलाई है। यह बैठक गुरुवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में चल रही है।
भाजपा ने गठबंधन में टूट की आशंका के मद्देनजर केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय को चिराग पासवान से वार्ता करने का जिम्मा सौंपा है। भाजपा की ओर से चिराग पासवान को 22 सीटों का प्रस्ताव दिया गया है, लेकिन लोजपा नेता कुछ महत्वपूर्ण सीटों को लेकर अड़े हुए हैं।
बैठक की अध्यक्षता सांसद अरुण भारती कर रहे हैं। इसमें सभी सांसदों, प्रदेश अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, जिला प्रभारियों और प्रमुख नेताओं को बुलाया गया है। माना जा रहा है कि पार्टी इस बैठक में किसी बड़े राजनीतिक निर्णय की तैयारी कर रही है। हालांकि, चिराग पासवान खुद दिल्ली में पार्टी की केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में भाग लेंगे।
चिराग पासवान चाहते हैं कि लोजपा को वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई जैसे जिलों में चुनावी मौका मिले, क्योंकि इन लोकसभा क्षेत्रों में उनकी पार्टी का मजबूत जनाधार है। इसके अलावा गोविंदगंज सीट, राज्यसभा या विधान परिषद की एक सीट और एक बड़ा मंत्रालय भी उनकी मांग में शामिल है।
इस विवाद के बीच एनडीए की सीट शेयरिंग की जटिलता और गठबंधन में संभावित तनाव ने बिहार विधानसभा चुनाव के समीकरण को और पेचीदा बना दिया है।
ये भी पढ़ें –विजन 2035 के तहत भारत-यूके रिश्तों को नई उड़ान, व्यापार और टेक्नोलॉजी साझेदारी पर हुआ फोकस
ये भी पढ़ें –अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाओं पर इलाहाबाद HC की गहन पड़ताल