Friday, October 31, 2025
HomeUncategorizedभ्रष्टाचार के आरोपों पर एसडीएम सदर राकेश कुमार सिंह हटाए गए

भ्रष्टाचार के आरोपों पर एसडीएम सदर राकेश कुमार सिंह हटाए गए

औरैया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों और एक वायरल वीडियो के मद्देनज़र जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसडीएम सदर, औरैया राकेश कुमार सिंह को पद से हटा दिया है।

जिला मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्हें जिला मुख्यालय कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। उनके स्थान पर अजय कुमार वर्मा को नया एसडीएम सदर, औरैया बनाया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, राकेश कुमार सिंह का एक वीडियो 15 जून 2024 का है, जो हाल ही में वायरल हुआ। वीडियो और सीसीटीवी फुटेज की पुष्टि के बाद जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments