
गुणवत्ता युक्त की उर्वरक निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में जनपद के किसानों को गुणवत्तायुक्त समस्त प्रकार की उर्वरक निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराने हेतु खलीलाबाद तहसील में उप जिलाधिकारी शैलेश कुमार दुबे एवं जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा द्वारा खलीलाबाद के साधन सहकारी समिति, डीघा, ग्रामीण कृषि सेवा केंद्र मैलानी, साधन सहकारी समिति लिमिटेड, मीरगंज, किसान इंटरप्राइजेज भुजैनी, साधन समिति लिमिटेड बूधाकलां, आईएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्र कांटे, साधन सहकारी समिति लिमिटेड विग्रामीर, किसान बीज भंडार नौवागांव, खान ट्रेड सेमरियांवा, आफताब खाद भंडार सेमरियांवा, चौधरी कृषि विकास केंद्र बाघ नगर, किसान कृषि सेवा केंद्र बाघ नगर, हसन ट्रेडर्स चिऊटीना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पीओएस मशीन संचालक, बिक्री पंजिका, स्टाक पंजिका, रेट बोर्ड, स्टाक बोर्ड का निरीक्षण करते हुए एनपीके का एक, सिंगल सुपर फास्फेट का तीन, बायो पोटाश का एक, माइक्रोन्यूट्रिएंट का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा साधन सहकारी समिति को चेतावनी दी गई की बिक्री पत्रिका में किसनों का मोबाइल नंबर लिखा जाएl यदि किसी बिक्री केंद्र पर संदिग्ध उर्वरक बिक्री होता हुआ पाया जाएगा तो उर्वरक विक्रेता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। सभी उर्वरक बिक्री निर्धारित निर्धारित मूल्य पर पीओएस मशीन से करें उर्वरक क्रय की रसीद दें। उन्होंने बताया कि छापा की कार्यवाही नियमित रूप से चलती रहेगी, सभी उर्वरक विक्रेताओं को किसान हित का ध्यान रखते हुए नियमानुसार उर्वरक बिक्री करने के निर्देश दिये गये।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!