July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मुकेश मेश्राम ने अयोध्या दीपोत्सव पर लांच किया गीत “दिल दिल में दीपोत्सव”

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। अयोध्या में शनिवार 11 नवम्बर आयोजित दीपोत्सव के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के रेडियो जयघोष की ओर से खासतौर से दीपोत्सव गीत “दिल-दिल में दीपोत्सव, दीपोत्सव हर एक दिल में” तैयार किया गया है। इसे पर्यटन एवं संस्कृति के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने बुद्धवार को पर्यटन भवन में अधिकारिक रूप से जारी किया।
इस दीपोत्सव गीत के क्रिएटिव डायरेक्टर दुर्गेश पाठक और प्रोडक्शन इंचार्ज अंकिता पांडेय और आनन्द अस्थाना हैं। शेखर त्रिवेदी और अविरल अग्निहोत्री के लिखे इस गीत को वरिष्ठ युवा गायक वरुण मिश्रा और रिद्धिमा श्रीवास्तव ने गाया है। इसे संगीतबद्ध शेखर त्रिवेदी और सुनील यादव ने किया है जबकि इसके वीडियो एडिटर सौरभ पांडेय और खुशबू कुमारी और मीडिया मैनेजर मयंक श्रीवास्तव और विभु बंसल है। इसमें अयोध्या के दीपोत्सव के साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दृश्यों को भी जोड़ा गया है।