डॉ० चंद्रमोहन नौटीयाल अभिनंदन अंक का हुआ विमोचन
मुख्य अतिथि रही प्रो० पूनम टंडन,
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर नगर स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में विज्ञान वातायान एवं विमोचन समारोह का आयोजन किया गया ।डॉ० चंद्रमोहन नौटीयाल अभिनंदन अंक का विमोचन भी हुआ ।
सेंट जेवियर्स स्कूल सलेमपुर देवरिया में विख्यात इंजीनियर एम० विश्वेश्वरैया के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन भाषण में पं० दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० पूनम टंडन ने समाज के लिए विज्ञान एवं उसके संचार के महत्व को रेखांकित किया। इस अवसर पर उन्होंने सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक तथा विज्ञान संचारक डॉ० चंद्र मोहन नौटियाल के अभिनंदन ग्रंथ का प्रो० गोविंद पांडे एवं प्रो० शरद मिश्रा के साथ विमोचन भी किया। प्रो० टंडन ने डॉ० चंद्र मोइन नौटियाल के साथ अपने तीन दशब्दियों के सम्यक का उल्लेख करते हुए बताया कि उनके स्वयं डॉ० नौटियाल से सीखने के अनुभव रहे। प्रो० टंडन ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया। रेडियो कार्बन तथा आइसोटोप विशेषज्ञ डॉ० नौटियाल लखनऊ में बी. एस.आइ.पी. की रेडियो कार्बन प्रयोगशाला के प्रमुख तथा भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी नई दिल्ली के परामर्शदाता रहे हैं। इस ग्रंथ में देश-विदेश के 44 वैज्ञानिकों, संपादकों एवं विज्ञान संचारकों के संस्माश एवं लेख संग्रहित है। कवि इद्र कुमार दीक्षित तथा ईशारा पब्लिक स्कूल, देवरिया की प्रधानाध्यापिका ममता शर्मा ने इस ग्रंथ के कुछ अंश का पाठ किया। प्रो० टंडन तथा अन्य अतिथियों ने स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया जिसमें लगभग 100 विद्यार्थियों के बने मॉडल प्रदर्शित थे। कार्यक्रम में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोंडा के कार्यकारी निदेशक प्रो० गोविन्द पाण्डेय ने इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में नई पीढ़ी के उत्थान के लिए डॉ नौटियाल के योगदान को सराहते हुए सेंट जेवियर्स स्कूल को भी आयोजन के लिए बधाई दी। कृषि एवं प्राकृतिक विज्ञान संस्थान गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रो० शरद कुमार मिश्र ने कहा कि हमारे देश की मान्यताएं अंधविश्वास नहीं हैं, वे वैज्ञानिक आधार वाली हैं। इस अवसर पर सलेमपुर की उप जिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव ने इंजीनियरिंग तथा विज्ञान से समाज के निर्माण में भूमिका के महत्व पर चर्चा की। विज्ञान संचारक अनिल कुमार त्रिपाठी तथा संस्था के प्रधानाचार्य विजयेन्द्र कुमार शुक्ल ने अतिथियों के स्वागत तथा परिचय का दायित्व निभाया। गोपाल जी त्रिपाठी द्वारा संचालित मंच पर विजयेन्द्र कुमार शुक्ल को सरदार दिलावर सिंह तथा गंगेश तिवारी मुन्ना ने पगडी पहना कर सम्मानित किया। नगर के 10 प्रमुख शिक्षाविदों को भी सम्मानित किया गया।
More Stories
ब्लाक परिसर का बाउंड्री वाल टूटा, महीनों बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ निमार्ण
डीएम व एसपी ने मूर्ति विसर्जन स्थलों का किया निरीक्षण
स्वर्गीय रामपति देवी की जन्म जयंती पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन