केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने किया अवलोकन,बाल वैज्ञानिकों के नवाचार की सराहना
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कॉलेज, महराजगंज के परिसर में महराजगंज महोत्सव-2025 के अंतर्गत तीन दिवसीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विज्ञान की अनोखी पहल विषयक मेला प्रदर्शनी का शुभारंभ एवं अवलोकन महराजगंज सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने किया। इस अवसर पर सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री द्वारा दीप प्रज्वलित के साथ हुई। इसके पश्चात उन्होंने बाल वैज्ञानिकों द्वारा तैयार मोबाइल प्लेटेरियम, रॉकेट लॉन्चिंग, दूरबीन से दृश्य अवलोकन, तथा कृषि यंत्रों व वैज्ञानिक चमत्कारों से संबंधित प्रदर्शनी का बारीकी से निरीक्षण किया और छात्रों से संवाद भी किया।
उन्होंने अपने उद्बोधन ने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार निरंतर प्रयासरत है। इसी उद्देश्य से बजट में इस क्षेत्र हेतु अधिक धनराशि का प्रावधान किया गया है।
विज्ञान अध्यापक अमरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में जिले के लगभग 50 विद्यालयों के 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया है। इस दौरान कार्यक्रम में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह, परियोजना निदेशक रामदास चौधरी, डीआईओएस पी.के. शर्मा, महाविद्यालय के प्रबंधक बलराम भट्ट, शिक्षक गण, बाल वैज्ञानिक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
