फर्जी नियुक्ति घोटाले से मचा हड़कंप: बीस अभ्यर्थियों से करोड़ों की ठगी, एक गिरफ्तार, 16 पर मुकदमा दर्ज
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)बलिया जनपद के शिक्षा क्षेत्र मुरलीछपरा में शिक्षा के नाम पर भरोसे की डोर को तोड़ने वाला सनसनीखेज फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां दो प्रबंधकीय माध्यमिक विद्यालयों में फर्जी अनुमोदन पत्र और नियुक्ति लेटर जारी कर बीस अभ्यर्थियों से करोड़ों रुपये की उगाही की गई। इस गंभीर घोटाले ने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें –🌞 “रविवार का पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और यात्रा दिशा”
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय लूटईपुर(बहुआरा) और कन्या जूनियर हाईस्कूल लालगंज के जिम्मेदारों ने शिक्षण पदों पर नियुक्ति के नाम पर बेरोजगार अभ्यर्थियों से भारी रकम वसूली। उन्हें बदले में जाली अनुमोदन और नियुक्ति पत्र थमा दिए गए। जब अभ्यर्थी विद्यालय पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके नाम पर कोई वैध नियुक्ति नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें –कौन-सी राशि के लिए आज का दिन रहेगा भाग्यशाली, किसे रहना होगा सावधान!
धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीड़ितों ने रुपये लौटाने की मांग की, लेकिन आरोपी फरार हो गए। इसके बाद अमरनाथ साह निवासी नशीरपुर (थाना नगरा) ने पूरे प्रकरण की शिकायत दोकटी थाने में दर्ज कराई। मामले की जांच सीओ बैरिया फहीम कुरैशी ने की और रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक बलिया को सौंपी।
एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल ने विद्यालय के अध्यक्ष आनंद प्रकाश तिवारी, प्रबंधिका रमा तिवारी, प्रधानाध्यापक अजय कुमार यादव सहित कुल 16 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा संख्या 241/2025 दर्ज किया है। इन पर भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी, जालसाजी और फर्जी दस्तावेज जारी करने से संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें –थाना समाधान दिवस मे सुनी गयी फरियाद
शनिवार को पुलिस टीम—उपनिरीक्षक आशुतोष मद्धेशिया, कांस्टेबल रंजीत यादव और महेंद्र पटेल—ने मुखबिर की सूचना पर हृदयपुर ढाला से मुख्य आरोपी रूपेश कुमार तिवारी पुत्र बसंत तिवारी निवासी बहुआरा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल ने कहा, “शिक्षा के नाम पर विश्वास तोड़ने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। जांच पूरी पारदर्शिता से की जा रही है।”
