Saturday, January 24, 2026
HomeUncategorizedनए कानून के विरोध में सलेमपुर पहुंची ‘मनरेगा बचाओ’ साइकिल रैली

नए कानून के विरोध में सलेमपुर पहुंची ‘मनरेगा बचाओ’ साइकिल रैली

सोहनाग मोड़ पर नारेबाजी कर जताया विरोध

यात्रा के छठे दिन पंद्रह साइकिलों से सलेमपुर में किया प्रदर्शन

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) चौरी-चौरा से 17 जनवरी को शुरू हुई ‘मनरेगा बचाओ यात्रा’ छठे दिन गुरुवार को सलेमपुर पहुंची। पंद्रह साइकिलों के साथ करीब 20 युवाओं का जत्था सोहनाग मोड़ पर रुका, जहां माइक के माध्यम से उन्होंने मनरेगा और मजदूर अधिकारों से जुड़े मुद्दों पर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान पंपलेट भी बांटे गए।
यात्रा में शामिल युवाओं ने कहा कि वर्ष 2005 में लागू महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) ने खेतिहर और भूमिहीन परिवारों को रोजगार का अधिकार देकर बड़ा सहारा दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि हाल में लाए गए नए कानून के जरिए ग्रामीण मजदूरों के अधिकारों पर असर पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें – Maharajganj News: गोवध निवारण अधिनियम में वांछित तीन गिरफ्तार, बरगदवां पुलिस–एसओजी–स्वाट का संयुक्त अभियान सफल

यात्रा से जुड़े सदस्यों के अनुसार साइकिल रैली पड़री बाजार सहित आसपास के गांवों से होते हुए सलेमपुर पहुंची। आगे यह रैली बलिया मार्ग से मऊ, गाजीपुर और वाराणसी की ओर जाएगी, जबकि समापन 17 फरवरी को प्रस्तावित है।
यात्रा में रजत सिंह, सतीश साहनी, मृत्युंजय मौर्य, अशोक कुशवाहा, प्रियेश पाण्डेय, विवेक मिश्र, तौहीद बेग सहित 20 से अधिक युवा शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments