
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। महान कथाकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती के अवसर पर नाट्य संस्था रंगाश्रम गोरखपुर द्वारा 31 जुलाई, गुरुवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम बेतियाहाता स्थित मुंशी प्रेमचंद पार्क में आयोजित होगा।
गुरुवार सुबह 8:00 बजे मुंशी प्रेमचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके पश्चात 8:30 बजे उनकी प्रसिद्ध कहानी “सवा सेर गेहूं” पर आधारित नाटक का मंचन किया जाएगा। इस नाटक का निर्देशन रंगकर्मी के. सी. सेन द्वारा किया गया है।
संस्था के सचिव के. सी. सेन ने बताया कि यह आयोजन मुंशी प्रेमचंद के साहित्यिक योगदान को याद करने और नई पीढ़ी तक उनकी रचनाओं को पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
नगरवासियों और साहित्य-प्रेमियों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई है।