December 28, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सत्येंद्र राय ने महाराजगंज की सीट जीता कर बचाई भाजपा की नाक

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जिले में तीन नगर पालिका परिषद व 13 नगर पंचायत का चुनाव 11 मई को नोकझोंक के बीच संपन्न हो गया, तो 13 मई को गहमागहमी के बीच मतगणना भी समाप्त हो गयी। जैसे ही मतगणना प्रारंभ हुई लोग अपने-अपने प्रत्याशियों को सगड़ी तहसील के बाहर खड़े होकर जिताने हराने की चर्चा करने लगे और जिंदाबाद के नारे भी लगाने लगे किंतु सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर मौजूद रैपिड एक्शन फोर्स पुलिस फोर्स समय-समय पर भीड़ को खदेड़ थी, रही ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे इसी बीच जैसे-जैसे परिणाम घोषित होता गया लोग अपने-अपने प्रत्याशियों का जिंदाबाद का नारा लगाते हुए आगे बढ़ते गए सुबह से शाम हो गई लगभग सगड़ी तहसील के सभी रिजल्ट सामने आ गए, जिसमे से महाराजगंज की एकमात्र सीट थी जो भारतीय जनता पार्टी के खाते में गई वह भी चर्चा है कि सत्येंद्र राय भाजपा उपाध्यक्ष आजमगढ़ और विधानसभा गोपालपुर के रह चुके विधायक पद के प्रत्याशी के जिम्मे यहां का चुनाव कमान था।वह दिन-रात मतदाताओं के बीच अपने कार्यकर्ताओं के साथ जाकर अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगते रहे जिसका रिजल्ट रहा कि 13 मई को आजमगढ़ जिले में मात्र एक सीट भारतीय जनता पार्टी को मिली वह भी सत्येंद्र राय के अथक प्रयास से।