November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

माँ सरस्वती जी की पूजा करने बाद सत्यव्रत महाराज की मनाई गई जयंती

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सरस्वती पूजन व बसन्त पंचमी के पावन पर्व पर आश्रम के तीसरे पीठाधीश्वर सत्यव्रत महाराज की जयंती श्रद्धा के साथ मनाई गई।
बताते चले कि बुधवार को बसंत पंचमी के दिन ही अनन्त पीठ आश्रम के तीसरे पीठाधीश्वर सत्यव्रत महाराज का जन्म हुआ था।और बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती पूजन के साथ-साथ साधु रत्न सत्यव्रत महाराज की जयंती, सरोजिनी बालिका विद्यालय आश्रम परिसर में धूमधाम से मनाई गई। जयंती के मुख्य अतिथि डॉक्टर ओमप्रकाश शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि प्रेम शंकर पाठक प्रधानाचार्य श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज आश्रम,परशुराम पांडेय व विनय मिश्रा रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माँ का पूजन व हवन करने के उपरांत, सत्यव्रत महाराज के चित्र पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुआ। सत्यव्रत महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए प्रेम शंकर पाठक ने कहा कि सत्यव्रत महाराज आश्रम के तीसरे पीठाधीश्वर थे। संस्कृत भाषा के प्रकांड विद्वान रहे वे अधिकांश संस्कृत में ही बोलते थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परशुराम पांडेय ने महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ ओमप्रकाश शुक्ल ने अनंत महाप्रभु से लेकर वर्तमान पीठाधीश्वर पर व्यापक चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आश्रम के पीठाधीश्वर आञ्जनेय दास महाराज ने कहा कि, यह मेरा सौभाग्य है कि बसंत पंचमी के पावन पर्व पर अनंत पीठ आश्रम की सेवा में लगा हुआ हूं, संतों की महिमा का कृपा प्रसाद मुझे प्राप्त है। सत्यव्रत महाराज सनातन धर्म के कट्टर अनुयाई एवं हनुमानजी के उपासक थे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग की हुई छत्राओ को आंजनेय दास महाराज के द्वारा विद्यालय की ओर से कॉपी व पेन पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया।पुरस्कार प्राप्त कर छत्राओ के चेहरे खिल उठे।सरस्वती पूजन व जयंती महोत्सव कार्यक्रम में संगीता गुप्ता प्रधानाचार्य, ब्यूटी पांडेय, आकांक्षा सिंह, सुमन , संध्या, सुभाष यादव ,सुनील सिंह, विजयलक्ष्मी, प्रीति ,सिंधु यादव ,अलका पांडेय ,राजन मिश्रा शिक्षक एवं शिक्षिका साथ ही विद्यालय की छात्राएं काफी संख्या में उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य संगीता गुप्ता ने आगंतुकों कार्यक्रम में प्रतिभाग हेतु आभार व्यक्त किया।