November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बॉडीबिल्डिंग से जिले की पहचान बढ़ा रहे सत्यम, तीन सालों में ही इन्होंने कई कंप्टीशन में भाग लिया

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। शहर के बक्शीपुरा निवासी सत्यम शर्मा बॉडीबिल्डिंग के लिए जाने जाते हैं जो 2021 से बॉडीबिल्डिंग कि इन्होंने शुरुआत किया और महज तीन सालों में ही इन्होंने कई कंप्टीशन में भाग लिया। और बताया कि हमें बॉडी बिल्डिंग की प्रेरणा मोबाइल रील और वीडियो को देखने के बाद मिली इसके बाद मैंने जिम में कड़ी मेहनत से और खानपान का विशेष ध्यान रखते हुए यह बॉडी बनाई जेसी आई मिस्टर रीजन लखीमपुर बॉडीब्ल्डिंग चैंपियनशिप का भव्य आयोजन 14 सितम्बर को लखीमपुर खीरी में हुवा था जहां अनेक जनपदो से लगभग 43 प्रतिभागियों ने भाग लिया 7 भार वर्ग में प्रतियोगिता हुई जिसमे सत्यम ने 60 से 65 वर्ग में भाग लिया उसमे इनको दूसरा स्थान प्राप्त हुआ इसके साथ इनको लखीमपुर में बेस्ट फ़िज़िक में भी दूसरे स्थान मिला।इसके साथ फिटनेस एक्सपो लखनऊ जूनियर कैटेगरी में 60 से 75 वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ बेस्ट मेन फ़िज़िक में भी प्रतिभाग करने पर बेस्ट मेन फ़िज़िक में तीसरा स्थान मिला जिसमें पूर्व सांसद जौनपुर के धनंजय सिंह द्वारा 5000 का प्रोत्साहित पुरस्कार का ईनाम भी दिया गया था ,फिटनेस एक्सपो लखनऊ के सायोजक वीर यादव थे ये राज्य अस्तरिये गेम था जिसमें जूनियर और सीनियर वर्ग में खेल हुए फिलहाल सत्यम दो साल से लखनऊ के अल्टीमेट फिटनेस जिम जो पॉलिटेक्निक के इंदिरा नगर में मौजूद है वहां पर ट्रेनर के तौर पर बच्चों को बॉडीबिल्डिंग सीखा रहे हैं साथ ही खुद भी अपनी तैयारी कर रहे हैं और इनका सपना है कि यह खुद को इंडिया लेवल कंपटीशन में जीत हासिल करनी है।