
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) — नेपाल से छोड़े गए पानी और लगातार हो रही बारिश के कारण सरयू नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर पार कर चुका है। 67 मीटर के मुकाबले नदी लगभग 96 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है और पिछले 24 घंटों में इसका प्रवाह विकराल रूप ले चुका है।
बिशुनपुर देवार क्षेत्र के करीब आधा दर्जन टोल पूरी तरह से पानी से घिर गए हैं। सूरजपुर–बरहज मुख्य मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है, जबकि कई ग्रामीण नाव के सहारे अपने घरों से बाहर निकलने को मजबूर हैं। जलस्तर के दबाव में तेजी से वृद्धि होने से किसी भी समय भयावह स्थिति उत्पन्न होने की आशंका है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस बार बंधों की समय पर मरम्मत नहीं हुई, जिससे तेज बहाव को रोकना मुश्किल हो सकता है। यदि जलस्तर में बढ़ोतरी जारी रही तो रगरगंज, केवटलिया, पटेल नगर और जहाज घाट में भी बाढ़ का खतरा मंडरा सकता है।
भदलिया, कटईलवा कुरह और परासिया समेत कई गांव पहले ही पानी में घिर चुके हैं। सैकड़ों बीघा खड़ी फसल जलमग्न हो चुकी है, जिससे किसानों को भारी नुकसान की आशंका है।
प्रशासन की ओर से राजस्व टीम हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने का कार्य किया जा रहा है। हालांकि, पानी की रफ्तार और जलस्तर की निरंतर वृद्धि के बीच हालात को नियंत्रित करना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान