
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज माधवपुरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा कॉलेज इकाई का गठन किया गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सह नगर मंत्री रामकृष्ण तिवारी,जिला संयोजक मयंक अग्रवाल के नेतृत्व में कॉलेज इकाई का गठन किया गया । जिसमें कालेज इकाई अध्यक्ष निलेश उपाध्यक्ष पप्पू यादव, रितिक यादव, शिवांगी सोनकर ,व कालेज मंत्री दृश्या द्विवेदी ,कॉलेज राष्ट्रीय कला मंच ज्योत्सना सगुन, कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य श्रेष्ठ त्रिपाठी, रिंकू यादव, सर्वेश त्रिपाठी , आरुष सिंह और अन्य छात्रों को दायित्व सौंपा गया। पूर्व तहसील संयोजक आयुष श्रीवास्तव अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे , अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी या विद्यार्थी परिषद) एक भारतीय छात्र संगठन है। इसकी स्थापना 9 जुलाई, 1949 को संघ कार्यकर्ता बलराज मधोक की अगुवाई में की गयी थी।
मुंबई के प्रोफेसर यशवंत केलकर इसके मुख्य कार्यवाहक बने। विद्यार्थी परिषद का नारा है – ज्ञान, शील और एकता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश का बल्कि विश्व का सबसे बड़ा सर्वव्यापी छात्र संगठन जोकि छात्रों के हित तथा राष्ट्र हित के लिए कार्य करता है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस