Friday, November 21, 2025
HomeNewsbeatपारधी समाज के नेता संतोष एकनाथ पवार,

पारधी समाज के नेता संतोष एकनाथ पवार,

स्टार महाराष्ट्र राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित हुए

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा )पारधी समाज के नेता सन्तोष एकनाथ पवार को आज केंद्रीय मंत्री श्री रामदास आठवले के करकमलों द्वारा स्टार महाराष्ट्र राज्य स्तरीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि समाज में वंचित समुदाय के रूप में पहचाने जाने वाले पारधी समुदाय को शैक्षणिक, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में न्याय दिलाने के लिए सन्तोष एकनाथ पवार कड़ी मेहनत कर रहे हैं। पारधी समाज के नेता संतोष पवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले के हाथों राज्य स्तरीय स्टार महाराष्ट्र पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर बड़ी संख्या में आदिवासी पारधी समाज के लोगों के अलावा अनेक राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों ने भी बधाई दी है। ज्ञात हो कि स्टार महाराष्ट्र राज्य स्तरीय पुरस्कार का आयोजन मुंबई के प्रभादेवी स्थित रवींद्र नाट्य मंदिर में किया गया था। इस मौके पर केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले ने संतोष पवार को मोमेंटो देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संतोष पवार ने कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं बल्कि पूरे पारधी समुदाय का है। पारधी समुदाय आज़ाद भारत में हमेशा से अव्यवस्था की स्थिति में जी रहा है। यह समुदाय आज भी विकास की मुख्य धारा से वंचित है। ऐसे में सन्तोष एकनाथ पवार ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की है की आदिवासी, पारधी समाज के बच्चों की शिक्षा उनके रोजगार ‌ ‌ और आवास पर सरकार को विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments