Tuesday, January 13, 2026
HomeUncategorizedयूपीनेडा की पहल से सोलर ऊर्जा की ओर बढ़ रहा संत कबीर...

यूपीनेडा की पहल से सोलर ऊर्जा की ओर बढ़ रहा संत कबीर नगर

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत संत कबीर नगर में चला ‘हर घर सोलर अभियान’, लोगों को मिली मुफ्त बिजली की जानकारी

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)।
नवीन एवं नवीनीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत संत कबीर नगर जिले में हर घर सोलर अभियान को लेकर व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एकलव्य एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, मगहर के तत्वावधान में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

ये भी पढ़ें – शीतलहर में मानवता की गर्माहट: रवीन्द्र बहादुर सिंह बने जरूरतमंदों की ढाल

कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों को सौर ऊर्जा के प्रति जागरूक करना और उन्हें यह बताना था कि कैसे वे अपने घरों की छत पर सोलर पैनल लगवाकर बिजली बिल से राहत पा सकते हैं। जागरूकता सत्र में बताया गया कि यह योजना यूपीनेडा (UPNEDA) द्वारा संचालित की जा रही है, जिसके अंतर्गत पात्र लाभार्थी जीरो इन्वेस्टमेंट में सोलर सिस्टम स्थापित करा सकते हैं और केंद्र सरकार की सब्सिडी का सीधा लाभ उठा सकते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को यह जानकारी दी गई कि सोलर ऊर्जा न केवल आर्थिक रूप से लाभकारी है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने में भी अहम भूमिका निभाती है। मुख्य ट्रस्टी गौरव निषाद ने कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आम नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे हर घर सोलर अभियान से जुड़कर न केवल अपने बिजली खर्च को कम करें, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ पर्यावरण सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ें – हिंदू समाज की एकता का आह्वान: सोनरा में विराट हिंदू सम्मेलन बना जन चेतना का केंद्र

इस अवसर पर संत कबीर नगर के अधिकृत वेंडर प्रतिनिधियों की भी सक्रिय भागीदारी रही। वेंडर टीम की ओर से रजनीश गोस्वामी, यतेन्द्र, रितेश, अमरजीत, महेंद्र, प्रदीप, सैफ सहित कई लोग मौजूद रहे। सभी ने सोलर ऊर्जा को भविष्य की आवश्यकता बताते हुए योजना की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments