अयोध्या में संजय सिंह का बड़ा बयान, वोट चोरी को लेकर केंद्र पर निशाना - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अयोध्या में संजय सिंह का बड़ा बयान, वोट चोरी को लेकर केंद्र पर निशाना

अयोध्या(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) आप (आम आदमी पार्टी) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह शनिवार को अयोध्या पहुंचे। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने एक बार फिर केंद्र सरकार और चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वोट चोरी को लेकर जो आरोप वह पहले से लगाते आ रहे हैं, उस समय न तो राहुल गांधी ने इस पर प्रतिक्रिया दी और न ही कांग्रेस ने कोई समर्थन दिया।

संजय सिंह ने कहा, “दिल्ली और देश का चुनाव अवैध घोषित किया जाना चाहिए। जिन राज्यों में चुनावी गड़बड़ी हुई है, वहां का चुनाव भी रद्द होना चाहिए।” उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में अजीबोगरीब तरीके से दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं। “वहां कुत्ते का निवास प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है और एक बूथ पर 40 मृतकों के नाम पर वोटर कार्ड बनाए गए हैं,” संजय सिंह ने कहा।

उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरे का संकेत है और चुनाव आयोग को तत्काल इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों से अपील की कि वे इस मुद्दे पर एकजुट होकर लड़ाई लड़ें ताकि जनता का विश्वास चुनावी प्रक्रिया पर कायम रह सके।