सांकेतिक फोटो

नई दिल्ली/मुंबई (RKP News Desk) नेपाल में भ्रष्टाचार और राजनीतिक अस्थिरता के खिलाफ भड़के जनाक्रोश को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने केंद्र सरकार को आगाह किया है। राउत ने कहा कि पड़ोसी देश नेपाल में जो हालात बने हैं, वैसे ही हालात भारत में भी पैदा हो सकते हैं।

राउत ने बुधवार को एएनआई से बातचीत में कहा – “नेपाल में भ्रष्टाचार, तानाशाही और भाई-भतीजावाद के खिलाफ आग लगी है। भारत में भी जनता गुस्से में है। यहां हिंसा नहीं हो रही है क्योंकि लोग अब भी महात्मा गांधी की अहिंसक विचारधारा पर विश्वास करते हैं। मोदी सरकार गांधी के कारण ही जीवित है।”

मोदी सरकार पर निशाना राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुफ्त राशन देने का मतलब है कि गरीब आज भी गरीब ही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत का पैसा विदेशों में जा रहा है। “किसी का बेटा दुबई में है, कोई सिंगापुर में बैठा है, कोई क्रिकेट चेयरमैन बन गया है। यह हालात भारत और नेपाल दोनों जगह एक जैसे हैं।”

विदेश नीति पर सवाल संजय राउत ने मोदी सरकार की विदेश नीति को भी विफल बताया। उन्होंने कहा कि नेपाल कभी भारत को बड़ा भाई मानता था, लेकिन संकट की घड़ी में भारत उसके साथ खड़ा नहीं हुआ। “यह हमारी विदेश नीति की सबसे बड़ी नाकामी है। आज नेपाल हमसे दूर होता जा रहा है।”

बेरोजगारी और युवाओं का गुस्सा राउत ने कहा कि भारत में भी बेरोजगारी और महंगाई की वजह से युवाओं में गुस्सा है। हालांकि, फिलहाल युवा चुप हैं, लेकिन हालात लंबे समय तक ऐसे नहीं रह सकते। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हालात नहीं बदले तो भारत में भी नेपाल जैसी स्थिति बन सकती है।

नेपाल विरोध का वीडियो किया था साझा इससे पहले 9 सितंबर को संजय राउत ने सोशल मीडिया पर नेपाल में छात्रों के विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो रीपोस्ट किया था, जिसमें वे भ्रष्टाचार और सत्ता के खिलाफ नारे लगा रहे थे।

राष्ट्र की परम्परा अपनी देश के नागरिकों को सचेत करता है किसी भी अफवाह से बचे सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली खबरों की आधिकारिक सत्यता अवश्य जांचे।