
गया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात में बदमाशों ने नगर निगम के सफाईकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 25 वर्षीय मनीष मांझी के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों ने मनीष के सिर में नजदीक से गोली दागी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही डेल्हा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस जांच में प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि मनीष ने करीब तीन साल पहले प्रेम विवाह किया था। इस शादी से लड़की का भाई नाराज था और कई बार दोनों के बीच विवाद भी हुआ था। आरोप है कि इसी रंजिश में लड़की के भाई ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर मनीष की हत्या कर दी।
पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। वारदात के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, जबकि स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
More Stories
दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी, अफरातफरी में खाली कराए गए परिसर
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत