देवरिया /भागलपुर (राष्ट्र की परम्परा)रविवार को देवरहा बाबा के तपो आश्रम में सनातन सेवकों ने हर रविवार पौधारोपण कार्यक्रम को जारी रखते हुए विभन्न प्रकार आम व जामुन के पौधे रोपित किये ! पीछे डेढ़ वर्षों से निरंतर हर रविवार को विभन्न धार्मिक स्थलों पर पौधेरोपित करते आ रहे संगठन का मानना है कि मन्दिर की दिव्यता व उसकी प्राकृतिक सौंदर्यता को प्रखर करने की दिशा में पौधे रोपित किये जा रहें हैं ।
संगठन का प्रतिनिधित्व कर रहे हिमांशु मिश्र ने बताया कि 14 मार्च 2021 से निरंतर हर रविवार को 5- 10 पौधे रोपित किये जा रहें हैं और अभी तक लगभग 500 पौधे रोपित किये जा चुके हैं .. हिमांशु मिश्र बताते है की हमारा उद्देश्य केवल पौधों को रोपित करने तक सीमित नहीं हैं बल्कि उनके संरक्षित करने के दिशा में लगे हुए पौधों को जैविक खाद व कीटनाशक दवायें दी जाती हैं । आश्रम के महंत श्यामसुन्दर दास जी ने संगठन के सभी सदस्यों को आशीर्वाद देते हुए कहां की युवा ही देश के कर्णधार हैं व युवा ही किसी सामाजिक क्रांति को लाते हैं ।
अपने साथियों(सनातन सेवकों) को विशेष धन्यवाद ज्ञापित करते हुए व बधाई देते हुए हिमांशु बताते हैं कि कई बार परिस्थिति या मौसम अनुकूल न होने के बावजूद भी सनातन सेवक पौधारोपण के क्रम को जारी रखते हैं । संगठन के सदस्य बताते हैं कि मन्दिर के पवित्र व दिव्य प्रांगण में पौधों को रोपित करना अपने आप में अनिर्वचनीय सुख है , हम सभी निरंतरता को बनाये रखते हुए इस पौधारोपण के क्रम को जारी रखेंगे ।
इस दौरान हिमांशु मिश्र, पुनीत श्रीवास्तव , शैलेंद्र सिंह ,सत्यप्रकाश सिंह, प्रवीण पांडेय , कुलदीप वर्मा गोलू , आदर्श तिवारी , प्रशांत मिश्र , अविनाश मिश्र ,विशाल , संदीप , अभिनव , राहुल , भीम, अजय तिवारी, आदि मौजूद रहे ।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष