कराची (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। महिला विश्व कप 2025 के दौरान पाकिस्तान और बांग्लादेश के मैच में कमेंट्री करते हुए उन्होंने खिलाड़ी नतालिया परवेज़ को “आज़ाद कश्मीर” से बताया — और बस यही बयान उन्हें भारी पड़ गया।
🎙️ कमेंट्री के दौरान ‘आज़ाद कश्मीर’ का जिक्र बना विवाद का कारण
सना मीर ने लाइव कमेंट्री में कहा कि “नतालिया परवेज़ ज़्यादातर क्रिकेट खेलने के लिए लाहौर आती हैं, क्योंकि वे आज़ाद कश्मीर की रहने वाली हैं।”
भारतीय दर्शकों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया कि नतालिया वास्तव में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) से हैं। देखते ही देखते #PoK और #SanaMirControversy ट्विटर (अब X) पर ट्रेंड करने लगे।
💬 सना मीर की सफाई — “इरादा राजनीतिक नहीं था”
बढ़ते विवाद के बाद सना मीर ने देर रात सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा —
“मेरी किसी भी टिप्पणी का मकसद राजनीतिक नहीं था। मैं खिलाड़ियों की पृष्ठभूमि और संघर्ष की कहानियाँ बताने के लिए ESPNcricinfo से जानकारी लेती हूँ। नतालिया के गृह क्षेत्र की जानकारी वहीं से ली गई थी।”
मीर ने कहा कि वे हर मैच में खिलाड़ियों की प्रेरक यात्रा को साझा करती हैं, और नतालिया का जिक्र भी उसी क्रम का हिस्सा था।
⚔️ भारत-पाक क्रिकेट संबंधों में बढ़ी तल्खी
यह विवाद ऐसे समय में हुआ है जब भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट संबंध पहले से ही तनावपूर्ण हैं।
अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय पुरुष टीम ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ मिलाने और ट्रॉफी ग्रहण करने से इनकार किया था।
अब 5 अक्टूबर (रविवार) को होने वाले महिला विश्व कप में भारत-पाक मुकाबले से पहले यह नया विवाद माहौल को और गरमाने वाला साबित हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, भारतीय महिला टीम भी पाकिस्तान के साथ औपचारिकता निभाने में संकोच कर सकती है।
ये भी पढ़ें –विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए नीति आयोग का बड़ा सुझाव, टैक्स सुधार से बढ़ेगा भरोसा
ये भी पढ़ें –पंजाब में कलयुगी पिता का दिल दहला देने वाला अपराध, बेटी के हाथ बाँध कर नहर में फेंक दिया, मौत
ये भी पढ़ें –SSC परीक्षा सुधार: अब उम्मीदवार देख सकेंगे प्रश्नपत्र और उत्तर, आयोग ने लागू किए कई महत्वपूर्ण बदलाव
ये भी पढ़ें –विषाक्त पदार्थ सेवन से युवक की हालत गंभीर।
ये भी पढ़ें –आज का इतिहास : 4 अक्टूबर