Friday, October 17, 2025
HomeUncategorizedतहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित, डीएम-एसपी ने सुनीं जनशिकायतें

तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित, डीएम-एसपी ने सुनीं जनशिकायतें


दो लेखपाल व एक कानूनगो को लापरवाही पर डीएम ने दिए प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश

(जी. एस. तिवारी की रिपोर्ट)

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)।तहसील सदर में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जनता की शिकायतें सुनीं और संबंधित विभागों को त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में कुल 120 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 12 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। समाधान दिवस के दौरान ग्राम सुरही में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत आई, जिस पर डीएम ने संबंधित कानूनगो व लेखपाल को तत्काल स्थल निरीक्षण कर निर्माण सील कर खाली कराने के निर्देश दिए।

एक अन्य मामले में भूमि की चकबंदी के बाद भी नंबर न मिलने व कब्जा न दिए जाने की शिकायत पर भी राजस्व कर्मियों की उदासीनता उजागर हुई। जिलाधिकारी ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए ग्राम दुबहड़ के लेखपाल अभिनंदन, ग्राम सिंदुरिया के लेखपाल चंद्रहास तथा ग्राम हल्दी के कानूनगो नन्द कुमार सिंह को कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश मुख्य राजस्व अधिकारी को दिए।

विद्युत आपूर्ति से जुड़ी शिकायतों पर डीएम ने अधिशासी अभियंता और खण्ड विकास अधिकारी को मौके पर जाकर जांच कर तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा।

डीएम सिंह ने स्पष्ट किया कि राजस्व विभाग की टीम किसी भी सिविल कोर्ट में विचाराधीन मामलों में हस्तक्षेप न करें, अन्यथा स्वयं उत्तरदायी होंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर मामलों का समाधान सुनिश्चित करें।

जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रार्थना पत्रों पर पात्र व्यक्तियों का ऑनलाइन आवेदन कराकर लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए गए।

समाधान दिवस में एसडीएम सदर, एडीएम अनिल कुमार गुप्ता, सीआरओ त्रिभुवन सिंह, डीडीओ सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments