July 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिले के तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित

जनशिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर दिया गया बल

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के धनघटा तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता विधायक गणेश चन्द्र चौहान और जिलाधिकारी आलोक कुमार ने की। इस अवसर पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने फरियादियों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को बुलाया और तय समय सीमा में समाधान सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण और शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही संपूर्ण समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य है। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
विधायक गणेश चन्द्र चौहान ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी मौके पर जाकर शिकायतों की निष्पक्ष जांच करें और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। शासन की मंशा के अनुरूप पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए। धनघटा तहसील में कुल 47 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 3 मामलों का निस्तारण मौके पर किया गया तथा शेष को संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। कानून व्यवस्था से संबंधित मामलों की सुनवाई अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने की। उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों में मौके पर जाकर कार्रवाई करें और पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाएं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रामानुज कन्नौजिया, जिला विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी डॉ. सुनील कुमार, तहसीलदार राम जी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
यहां संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जय प्रकाश ने की। उन्होंने राजस्व सहित अन्य विभागों से जुड़ी समस्याओं को सुनते हुए त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। कुल 66 प्रार्थना पत्रों में से 8 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी संजीव राय, तहसीलदार अल्पिका वर्मा समेत अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। खलीलाबाद में संपूर्ण समाधान दिवस की सुनवाई मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने की। उन्होंने भूमि विवाद, पैमाइश, अतिक्रमण, वरासत, खतौनी आदि से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नियमानुसार निस्तारण के निर्देश दिए। कुल 46 प्रार्थना पत्रों में से 4 का निस्तारण मौके पर हुआ।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अरुण कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय सिंह, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।