
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सड़क हमारा अधिकार के तहत सलेमपुर से प्यासी मार्ग के नव निर्माण की मांग को लेकर तहसील मुख्यालय पर चल रहे अनिश्चित कालीन धरने में शामिल हो गए निगम जी पत्रकार और समाजसेवी निगम जी पहले भी तहसील मुख्यालय पर सलेमपुर से प्यासी मार्ग के निर्माण के लिए धरना और भूख हड़ताल कर चुके है जिसपर उच्चाधिकारियों के आश्वासन पर इन्होंने धरना समाप्त किया था । लेकिन आज तक इस सड़क की सुध किसी ने नहीं ली यह सड़क लगभग 12 साल पहले से टूटी हुई है । आए दिन लोग इस पीड़ा को झेलते हैं लाखों लोग रोज इस सड़क से सफर करते हैं। कितने लोगों की जान जा चुकी उस सड़क से कई स्कूलों की बसें सलेमपुर से प्यासी नौनापार की तरफ जाती हैं। जिससे बच्चों को आने-जाने में बेहद ही तकलीफ होता है । इन्होंने इस सड़क निर्माण की मांग को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत कराया प्रतिनिधियों को कहा आमरण अनशन किया भूख हड़ताल किया लेकिन इन्हें सिर्फ आश्वासन दिया जाता रहा बीते वर्ष 22 जुलाई 2024 को इनके द्वारा भूख हड़ताल किया गया था तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों ने इनको 3 महीने का समय देकर भूख हड़ताल खत्म करवाया था मगर कोई भी काम प्रशासनिक अधिकारियों ने जिम्मेदारी से नहीं की आज भी यह समस्या बनी पड़ी है जिससे लोग तकलीफ का सामना कर रहे हैं । इन्हीं मांगो को लेकर पत्रकार निगम जी भी अनिश्चित कालीन धरने के समर्थन में बैठ गए है वही खेत मजदूर यूनियन के द्वारा आज धरने का तीसरा दिन रहा सैकड़ो की संख्या में लोगो ने इस धरने का समर्थन किया और तहसील मुख्यालय में धरने पर बैठे है ।
More Stories
आस्था और आधुनिकता का संगम
पथरदेवा में होगी सपा की मासिक बैठक आज
बाजार गए व्यक्ति की बाइक अज्ञात चोरों ने किया गायब