November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

साक्षी सिंह एवं खुशी वर्मा ने जिला प्रोबेशन अधिकारी की भूमिका का किया निर्वहन

मिशन शक्ति विशेष अभियान के तहत् बनाया गया जिला प्रोबेशन अधिकारी

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार “मिशन शक्ति” विशेष अभियान फेस -5 के अंतर्गत शनिवार को एक दिन की जिला प्रोबेशन अधिकारी बालिकाओं तथा महिलाओं द्वारा सांकेतिक भूमिका निर्वहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की बीए एलएलबी की छात्रा साक्षी सिंह तथा गुलाब देवी इंटर कॉलेज की 12 वीं की छात्रा खुशी वर्मा को जिला प्रोबेशन अधिकारी बनाया गया। केंद्र प्रशासक प्रिया सिंह ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की बढ़ाई गई धनराशि,स्पॉन्सरशिप योजना तथा निराश्रित पेंशन के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही वन स्टाप सेंटर तथा चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से, जानकारी दी गई। 18 वर्ष से कम उम्र के बालक-बालिकाओं के साथ हों रही यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने, अपनी बात खुलकर रखने के बारे में जानकारी दी गई। सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090 की जानकारी भी प्रदान की गई। दहेज प्रथा को समाप्त करने, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने ,बाल श्रम को रोकने के प्रति सभी को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर सहायक लेखाकार प्रदीप चौबे,जयप्रकाश यादव,नीलम शुक्ला, हर्षवर्धन, बैजंतीमाला तथा छात्राएं उपस्थित रही ।