November 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बौद्ध बिहार पर अराजक तत्वों का लग रहा जमावड़ा

जिम्मेदारों से लिखित व मौखिक शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार नहीं कर रहे गस्त व कार्यवाही

अराजकतत्वों का दिन प्रतिदिन बढ़ रहा मनोबल

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां नगर के वार्ड नं 6 बाल्मीकि नगर निवासी प्रमोद कुमार गौतम ने नौतनवां तहसील में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचकर अराजकतत्वों के विरुद्ध एक लिखित शिकायती पत्र देकर कानूनी कार्यवाही की मांग किया है। अपने शिकायती पत्र में उन्होंने लिखा है कि हमारे वार्ड में एक बौद्ध बिहार है जो दलित समाज के लोगों की आस्था जुड़ने के साथ – साथ लोग प्रतिदिन बौद्ध बिहार पर पहुंचकर पूजा अर्चना भी करते हैं। बौद्ध बिहार पर विगत माह से सुबह, दोपहर, शाम व रात्रि के 10 व 11 बजे के लगभग कुछ अराजक तत्व बौद्ध बिहार परिसर में पहुंचकर जमावड़ा लगाने के साथ परिसर में जुआ, शराब, गुल्ली डंडा खेलने के साथ साथ रास्ते से आने जाने वाली महिलाओं और बच्चियों पर लोग फब्तियां भी कस रहे हैं। विरोध करने पर सभी लोग मार-पीट करने पर आमादा हो जा रहे हैं। शिकायतकर्ता ने यह भी लिखा है कि घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को रात्रि में मोबाइल फोन से देने के बाद भी स्थानीय पुलिस मौके पर नहीं पहुच रही है। बीते 17 सितंबर को थाने व क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर हमारे द्वारा लिखित सूचना देने के बाद भी आज तक जिम्मेदार वार्ड में नहीं पहुंचे और न ही गस्त करवाना उचित समझ रहे हैं जिससे सभी अराजकतत्वों का दिन प्रतिदिन मनोबल बढ़ता जा रहा है। किसी दिन बड़ी घटना घट सकती है। प्रार्थी ने उक्त मामले को गम्भीरता से लेने तथा अराजकतत्वों पर कानूनी कार्यवाही करने तथा वार्ड में पुलिसिया गस्त करवाने की मांग किया है।