
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीन दयाल उपाधयाय गोरखपुर विश्वविद्यालय में ग्रीन कैंपस इनिशिएटिव, ज़ीरो वेस्ट कैंपस सेंटर की कोऑर्डिनेटर डॉ. स्मृति मल्ल, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर एवं स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट प्रांत प्रमुख (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) द्वारा भव्य विश्व पृथ्वी दिवस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा और प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता फैलाना था।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में समर्थन देते हुए हरित परिसर के पहल की सराहना की।
डॉ. संगीता मल्ल ने कहा कि पक्षियों के लिए बर्ड हॉउस लगाने और पानी के लिए सकोरा रखने के माध्यम से प्राकृतिक संतुलन को बढ़ावा देने का मुख्य उद्देश्य था। यह उपाय न केवल पक्षियों के लिए सुरक्षित आवास प्रदान करता है, बल्कि पानी के मटके रखने से भी प्राणियों को प्राकृतिक जल संवर्धन के लिए जागरूक किया जा सकता है।
इस अवसर पर ज़ीरो वेस्ट कैंपस सेंटर के इको क्लब के छात्र, एनएसएस प्रियदर्शिनी इकाई की छात्राएं और बॉटनी एवं माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के छात्र छात्राएं एवं एसएफडी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!